VISION AND MISSION

लक्ष्य (मिशन)

  • युवाओ को राष्ट्र एवं क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप तैयार करना।

  • उन्हे उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप योग्य एवं सशक्त बनाना।

  • कौशल विकास में दक्ष करना ताकि वे अर्थिक सुदृढ़ता प्राप्त कर सके।

  • उनमे जिज्ञासा एवं बोध की प्रवृत्ति को जागृत कर, निरंतर प्रोत्साहित करना ताकि वे आधुनिक परिदृश्य में दृढ़ता पूर्वक जमे रहे।

  • भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यों से परिचित कराना पर्यावरण की रक्षा के लिए सजग करना तथा पाठ्येत्तर अन्य उपयोगी विषयों की जानकारी देकर विद्यार्थियो का सर्वांगीण विकास करना।


दूरदर्शिता (विजन)

शिक्षा प्राप्त करना सबका अधिकार है। शिक्षित युवा सृदृढ़ भारत का निर्माण कर सकते है। क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में निवासरत सभी वर्ग के युवाओ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अवसर प्रदान कर, उन्हे सशक्त बनाना एवं राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना महाविद्यालय का प्रमुख अभिष्ट है।

  • युवाओ को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना, उनके जीवन से अज्ञान के तम को हटाकर उसे प्रकाश की किरणों से आलोकित करना हमारा प्रयास है।

  • विद्यार्थियो में शिक्षा के माध्यम से व्यक्त्वि का विकास एवं आत्म विश्वास का संचार करना।

  • युवाओं को जीवन मूल्यों से परिचित कराना। उन्हे अच्छे नागरिक के रूप में तैयार करना व राष्ट्र के प्रति निष्ठावान बनाना।

  • जीवन की हर चुनौतियो एवं बाधाओ का सामना करने में सक्षम बनाना।